डोंगरगढ़. डोंगरगढ़ में सेंट विन्सेंट पैलोटी इंटरनेशनल स्कूल एवं सक्सेस एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में फादर सेंट विन्सेंट पैलोटी के 100वें अभिषेक दिवस पर 21 जनवरी को ओपन सायकल मैराथन, स्लो सायकल व स्विमिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता सुबह सात बजे से शुरू होगी. जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को पर्यावरण व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है. बैनर व पोस्टर में स्लोगन के माध्यम से लोगों को पर्यावरण संबंधी जानकारी दी जाएगी.

प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के साथ साथ दूसरे राज्यों से प्रतिभागी भाग लेने डोंगरगढ़ पहुचेंगे. प्रतियोगिता में स्वराज एक्सप्रेस इलेक्ट्रानिक मीडिया पार्टनर व लल्लूराम डॉट कॉम डिजिटल पार्टनर है. सेंट विन्सेंट पैलोटी इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल फादर सेबिनीयस कुजूर ने बताया कि प्रतियोगिता की शुरुआत सुबह सात बजे सायकल मैराथन से होगी. जो सेंट विन्सेंट पैलोटी इंटरनेशनल स्कूल से प्रारम्भ होकर बधियाटोला,राका, मुरमुन्द चौक से प्रज्ञगिरी, मां बम्लेश्वरी मार्ग, कालकापारा, रेलवे स्टेशन होते हुए सेंट विन्सेंट पैलोटी इंटरनेशनल स्कूल पर आकर समाप्त होगी। इसी क्रम में स्लो सायकल, तैराकी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा. जेबी ग्रुप के डायरेक्टर ने बताया कि प्रतियोगिता की तैयारी जोरों से चल रही है. सायकल मैराथन व तैराकी प्रतियोगिता से लोगों मे इन खेलों के प्रति लगाव बढे़गा वहीं पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक भी किया जाएगा.