नई दिल्ली। दिल्ली में आज यानि 18 दिसंबर से स्कूल खुल गए हैं. केजरीवाल सरकार ने क्लास 6th और उससे ऊपर की कक्षाओं को फिर से शुरू करने की परमिशन दे दी है. स्कूलों ने केंद्र द्वारा नियुक्त वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के कक्षाओं को फिर से शुरू करने की अनुमति देने के फैसले का स्वागत किया है.

ओमिक्रॉन के प्रकोप पर CM अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘जरूरत पड़ी तो कड़े प्रतिबंध लगाएंगे’

 

हालांकि निजी स्कूल 20 दिसंबर सोमवार से ऑफलाइन मोड में खोले जाएंगे. दिल्ली में स्कूल दिवाली से ही बंद हैं. गंभीर वायु प्रदूषण को देखते हुए स्कूलों को बंद किया गया. बीच में दो दिनों के लिए स्कूल खुले भी थे, लेकिन सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद उन्हें दोबारा बंद कर दिया गया. अब फिर से स्कूलों को खोलने का फैसला कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट के निर्देश के बाद लिया गया है. शिक्षा निदेशालय ने भी एक औपचारिक आदेश जारी करते हुए कहा कि 18 दिसंबर से स्कूल फिर से खुलेंगे.

Delhi Nursery Admission: दिल्ली में आज से शुरू हुए नर्सरी में एडमिशन, 7 जनवरी 2022 तक जमा होंगे Form

 

बता दें कि पांचवीं तक की कक्षाओं के लिए स्कूल 27 दिसंबर से खुलेंगे. करीब 2000 स्कूलों के संगठन ‘एक्शन कमेटी ऑफ अनएडेड प्राइवेट स्कूल्स’ ने जहां स्कूल खुलने का स्वागत किया, तो वहीं ऑल इंडिया पैरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने स्कूलों को फिर से खोलने के बारे में सरकार की गंभीरता पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि एक तरफ आप स्कूलों को फिर से खोल रहे हैं और दूसरी तरफ शिक्षक या स्कूली कर्मचारियों को आप कोविड ड्यूटी पर तैनात कर रहे हैं. क्या आप वास्तव में दिल्ली सरकार और एमसीडी (दिल्ली नगर निगम) द्वारा संचालित स्कूलों में जाने वाले आम लोगों के बच्चों की शिक्षा के प्रति गंभीर हैं ?