लखनऊ. उत्तर प्रदेश में आज सोमवार को गर्मी की लंबी छुट्टियों के बाद सभी स्कूल खुल गए हैं. प्रदेश में 43 दिन बाद स्कूल खुले हैं. आज, पहले दिन जब बच्चे स्कूल पहुंचे तो खाली पड़े स्कूल परिसर फिर से गुलजार हो गए. कुछ बच्चे अपने अभिभावकों के साथ स्कूल पहुंचे और उन्हें दुलार कर स्कूल के अंदर भेजा.

NEET को लेकर मायावती ने जताई चिंता, बोलीं- समाधान निकालना बहुत जरूरी, सख्त कदम आवश्यक

स्कूल के अंदर पहुंचते ही बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया. क्लास में शिक्षकों ने छात्रों का वेलकम किया. पहले दिन प्रार्थना सभा के साथ सत्र की शुरुआत हुई. प्रार्थना सभा में कुछ बच्चे ऊंघते तो कुछ मस्ती करते नजर आए. वहीं कुछ बच्चे स्कूल पहुंचकर अपने दोस्तों से मिलकर काफी खुश नजर आए.

UP Transfer Breaking : शिक्षा विभाग में चली तबादला एक्सप्रेस, 22 जिलों के बदले गए DIOS

बच्चों ने प्रभु को यादकर पहले दिन की शुरुआत की. हालांकि इस दौरान अपने दोस्तों के साथ मिलकर बेहद खुश नजर आए. प्रार्थना सभा में बच्चों ने डांस भी किया. बता दें कि उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 28 जून से बच्चों का आना शुरू हो गया था. बच्चों ने समर कैंप में भाग लिया और आज से विधिवत पढ़ाई प्रारंभ हो गई.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m