शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में 1 जुलाई से स्कूल नहीं खुलेंगे। कोरोना की संभावित लहर को देखते हुए शिवराज सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है। मंत्री समूहों के साथ हुई बैठक में तय किया गया है कि फिलहाल ऑनलाइन और टीवी के माध्यम से ही छात्रों को पढ़ाया जाएगा। वहीं वाट्सअप के माध्यम से पाठ्य पुस्तक के आधार पर छात्रों को वर्कशीट उपलब्ध कराए जाएंगे।
स्कूल खोले जाने को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि 1 जुलाई से स्कूल नहीं खोले जाएंगे। कोरोना की संभावित लहर से बच्चों को बचाने के लिए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि स्कूल खोलने के संबंध में अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे।
इसके साथ ही स्कूल शिक्षा से संबंधित केन्द्रीय मंत्रियों से भी चर्चा करेंगे, अधिकारियों और विशेषज्ञों से भी इस मामले में चर्चा की जाएगी। सबसे सलाह करने के बाद ही प्रदेश में स्कूल खोलने का निर्णय लिया जाएगा।
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक