सदफ हामिद, भोपाल। एमपी में स्कूल फिर से खुलेंगे। एक फरवरी से एमपी के सभी स्कूल खुल जाएंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने स्कूल खोलने के संबंध में चिकित्सा विशेषज्ञों से विचार विमर्श किया। इसके बाद निर्णय लिया गया कि 1 फरवरी से स्कूल पुनः खोले जाएंगे। कक्षा 01 से 12 तक सभी कक्षाएं 50 प्रतिशत उपस्थित के साथ संचालित होगी।आवासीय विद्यालय और छात्रावास भी 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोले जा सकेंगे।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने स्कूल खोलने के संबंध में चिकित्सा विशेषज्ञों से विचार-विमर्श कर निर्णय लिया कि 1 फरवरी से स्कूल पुनः खोले जाएंगे। कक्षा 1 से 12 तक सभी कक्षाएं 50% उपस्थिति के साथ संचालित होंगी। आवासीय विद्यालय और छात्रावास भी 50% उपस्थिति के साथ खुलेंगे।
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) January 31, 2022
आज सुबह से शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ( Education Minister Inder Singh Parmar) के बंगले पर स्कूलों को खोलने को लेकर आपात बैठक चल रही थी। बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारी शामिल थे।
इसे भी पढ़ेः VIDEO: विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने ‘शिवराज’ को दी गाली, फोन पर कहा- आ जा नहीं तो मैं क्रिया-कर्म भी कर देता हूं
बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण बढ़ने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने 31 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का आदेश दिया था। टाइमलाइन सोमवार को खत्म हो गई है। कोरोना की रफ्तार कम हो रही है, इसलिए संभावना है कि सरकार स्कूल खोलने का एलान कर दें।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक