शब्बीर अहमद, भोपाल। कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के धीमी पड़ने पर मध्यप्रदेश सरकार ने स्कूल खोलने का निर्णय लिया है. प्रदेश में 26 जुलाई से सभी स्कूल खुल जाएंगे. इसके संबंध में सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं.

बता दें कि 26 जुलाई से प्रदेश के सभी सरकारी और गैर सरकारी प्राथमिक, माध्यमिक, हाई, हाईयर सेकेंडरी विद्यालयों में 100 फीसदी स्टाफ उपस्थित हो सकेंगे.

26 जुलाई से 11वीं और 12वीं की पढ़ाई शुरू होगी. इनकी कक्षाएं सप्ताह में दो दिन चलेंगी. 12 की सोमवार और गुरुवार, 11वीं की मंगलवार और शुक्रवार को कक्षाएं संचालित की जाएंगी. वहीं कक्षा 12 के छात्रों के लिए 5 अगस्त से कोचिंग क्लास भी शुरु हो जाएंगे.

वहीं 5 अगस्त से 9वीं और 10वीं की कक्षा संचालित की जाएगी. कक्षा 10 की कक्षाएं बुधवार को चलेंगी, जबकि 9 की शनिवार को. फिलहाल स्कूल 50 फीसदी उपस्थिति के साथ ही संचालित किए जाएंगे.

शिक्षा विभाग की ओऱ से जारी आदेश के मुताबिक कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए ही स्कूल खोले जाएंगे. साथ ही स्कूल के सभी स्टाफ का 100 फीसदी वैक्सीनेशन अनिवार्य होगा. स्कूल स्टाफ के लिए राज्य सरकार 26 से 30 जुलाई तक विशेष रूप से टीकाकरण अभियान चला रही है.