अल्मोड़ा. जिले में दो दिनी विज्ञान लोक व्यापीकरण कार्यशाला का शुभारंभ किया गया. बता दें कि यह कार्यशाला जीआईसी हवालबाग और उत्तराखंड स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी (यू कास्ट) की ओर से आयोजित की जा रही है. इस दौरान विद्यार्थियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में जानकारी दी गई.

संबंध में मुख्य अतिथि एसएसजे विवि के निदेशक प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट ने कहा कि तकनीक का संतुलित प्रयोग मानव जीवन के लिए अधिक लाभकारी होगा. मौके पर विशिष्ट अतिथि जेएस रावत ने पर्यावरण के कई घटकों और प्राकृतिक स्रोतों के दोहन विषय पर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए जंगलों का विकास जरूरी है. लोगों के साथ निर्माण कार्यों के लिए इनके अवैज्ञानिक दोहन से प्राकृतिक असंतुलन पैदा हो रहा है जो भविष्य के लिए गहरी चिंता का विषय है.

यह भी पढ़ें: रुड़की में IIT की छात्रा से 65 हजार की ठगी, जानिए पूरा मामला

बता दें कि यू कास्ट के वैज्ञानिक डॉ. एसएस सामंत ने रोबोटिकस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और इंटरनेट ऑफ थिंग्स जैसे विषयों के ज्ञान को विद्यार्थियों के लिए आवश्यक बताया. एरीज के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. योगेश चंद्र जोशी ने सूर्य, चंद्रमा और विभिन्न ग्रहों में होने वाली कई खगोलीय घटनाओं को समझाया. वहां कार्यक्रम के संयोजक डॉ. कपिल नयाल, अशोक पंत, एसएमसी अध्यक्ष रविंद्र मुस्यूनी, पीटीए अध्यक्ष गंगा मेहरा, लक्ष्मण राम सहित कई लोग मौजूद रहे.