लखनऊ। पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी का बजट बिगाड़ दिया है. इस बीच एक ऐसी बाइक चर्चा में आई है जो हवा से चलती है. सोशल मीडिया में खूब चर्चा की जा रही है. दावा किया जा रहा है कि सिर्फ 5 रुपए की हवा से 45 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. बाइक की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटे है. इस बाइक के लिए भारत सरकार ने पेटेंट भी जारी कर दिया है.
हवा से चलने वाली इस बाइक को लखनऊ के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज के महानिदेशक (तकनीकी) प्रो. भरत राज सिंह ने बनाया है. उनका कहना है कि यह बाइक हवा के दबाव से चलती है. नॉर्मल हवा इसके सिलेंडर में भरी जाती है. एक बार हवा भरवाने का खर्चा सिर्फ 5 रुपए आता है. इतने में बाइक 45 कि.मी. चल जाती है. इसकी स्पीड 70-80 किमी है.
लोगों को ये नई तकनीक की बाइक खूब पसंद आ रही है. वहीं प्रो. भरत राज सिंह भी इस तकनीक को लेकर काफी उत्साहित हैं. लोगों का कहना है कि इस तरह की बाइक पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के बीच वरदान है. प्रो. भरत राज सिंह ने बताया कि 2008 में मैंने इसे पेटेंट होने के लिए भेज दिया था. इसे पेटेंट हुए 10 साल हो गए हैं. अब इस बाइक को मेक इन इंडिया के तहत आगे बढ़ाया जाएगा.
देश के लिए उपलब्धि
इस मोटर साइकिल से पेट्रोल के मुकाबले कम खर्च में अपनी मंजिल तक पहुंचा जा सकता है. अभी इस बाइक को बाजार में उतारने के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि यदि नई तकनीक की मोटर साइकिल तमाम सुरक्षा मानकों पर खरी उतरती है तो प्रो. भरत राज सिंह के साथ यह पूरे देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी.