पेरिस। ह्यूमन इम्युनोडेफिशिएंसी वायरस (एचआईवी) के सह-खोजकर्ता एवं नोबेल पुरस्कार विजेता ल्यूक मॉन्टैग्नियर का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. मॉन्टैग्रियर के निधन की खबर फ्रांस के शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री फ्रेडरिक विडाल वीरवार को ट्वीट कर दी.

विडाल ने ट्वीट कर कहा कि ल्यूक मॉन्टैग्नियर निधन होने से फ्रांस ने 2008 में चिकित्सा के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित एक महान शोधकर्ता, एड्स से जुड़े वायरस के सह-खोजकर्ता को खो दिया है. पेरिस के पश्चिम में न्यूली-सुर-सीन स्थित एक अमेरिकी अस्पताल में मंगलवार को मॉन्टैग्नियर का निधन हो गया था. इस संबंध में अखबार में छपी खबर की शहर के प्रशासन ने इसकी पुष्टि की है. मॉन्टैग्नियर की एचआईवी की खोज ने एक्वायर्ड इम्युनोडेफिशिएंसी सिंड्रोम (एड्स) के परीक्षण और उपचार का मार्ग प्रशस्त किया था.

इसे भी पढ़ें : गुंडों की धौंस : बीच बाजार सरेआम 4 बदमाशों ने आरक्षक को पीटा, तमाशबीन बने रहे लोग…

Read more : India Has the Second Highest Crypto Users Globally