कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। देशभर में दशहरे के अलग अलग रंग देखने मिल रहे है, इसी कड़ी में ग्वालियर में सिंधिया परिवार का राजशाही दशहरा देखने मिला। इस मौके पर शाही पोशाक में पूजा करने सिंधिया राज-परिवार के महाराज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया महाराज बड़ा स्थित देवघर गोरखी पहुंचे।

MP के उज्जैन जिले के इस गांव में नहीं होता रावण दहनः दशहरे पर होती है दशानन की पूजा

महाराजा की वेशभूषा में तलवार लेकर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ उनके बेटे युवराज महान आर्यमन सिंधिया भी आये। उनके द्वारा देवघर दशहरा पूजन किया गया। जहां रियासतकालीन शस्त्रों, रियासतकालीन राजचिन्हों का पूजन किया।

सलैया मैदान में भव्य विजयादशमी पर्व: रावण दहन संग सुगंधा-संकेत का हास्य तड़का, न्यूज 24 एमपी-सीजी

इस मौके पर सिंधिया ने ग्वालियर और देश भर के लोगों को दशहरे की शुभकामनाएं दी। उन्होंने यह भी कहा कि दशहरे का यह शुभ अवसर हमारे शहर संभाग प्रदेश और देश के लिए मंगलमय हो विकासशील हो। भगवान की कृपा सदैव हमारे क्षेत्र पर बनी रहे यही प्रार्थना है।

Vijayadashami 2025: राज्यपाल मंगूभाई और सीएम डॉ मोहन ने विजयादशमी की दी बधाई, प्रदेशवासियों की

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H