कर्ण मिश्रा, ग्वालियर. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज, सोमवार को ग्वालियर दौरे पर पहुंचें. जहां ग्वालियर एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री मोदी पर बयानबाजी को लेकर उन्होंने कहा, “जिन लोगों की विचारधारा जनता के साथ ना होकर सदैव कुर्सी के साथ रही है वे एक राष्ट्रीय स्तर के नेता के प्रति दुर्भावना रखते हैं, मुझे पूरा विश्वास है कि ऐसे लोगों को प्रदेश और देश की जनता जवाब जरूर देगी.”
मध्य प्रदेश में आज से लागू हुई आदर्श आचार संहिता को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि चुनाव आयोग का जो निर्णय है उसका पालन हम सभी को करना है. सबसे बड़ा दान मतदान का होता है. मुझे पूरा विश्वास है हमारे सभी पांचों प्रदेश के मतदाता भगवान स्वरूप है. उनका विकास और प्रगति के प्रति देश के वर्चस्व के प्रति पूरा समर्पण है. उनका प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में सेवा सुशासन और गरीब कल्याण की नीतियों को पूर्ण आशीर्वाद भाजपा के साथ रहेगा. यही कामना मैं दिल की गहराइयों से करता हूं.
सिंधिया ने विपक्ष द्वारा पीएम मोदी को पहले महादानव और अब रावण बताए जाने पर कहा कि जिनकी विचारधारा हमेशा जनता के साथ नहीं है बल्कि सिर्फ अपने साथी और कुर्सी के साथ है, वे राष्ट्रीय स्तर के नेता जो भारत से उभर कर विश्व पटल पर हैं. उनके प्रति जो दुर्भावना है मुझे पूरा विश्वास है कि ऐसे लोगों को प्रदेश और देश की जनता जवाब जरूर देगी.
Big Breaking: MP में खुलेंगे तीन नए मेडिकल कॉलेज, चुनाव तारीखों के ऐलान के कुछ घंटे पहले सौगात
वहीं राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला के पांच में से चार राज्यों में सरकार बनाने के दावे पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि मैं पहले भी कह चुका हूं इस दुनिया में कोई भी राजनीति में ज्योतिष नहीं है. जनता का जो आशीर्वाद होगा उसका पालन करना, उसे सिरमाथे लगाना हम सबका दायित्व है. मुझे पूरा विश्वास है मध्य प्रदेश में पूर्ण बहुमत की भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक