कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। जिले के भितरवार विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) भावुक हो गए। उनकी आंखें नम हो गई और उन्होंने भीगी पलको कपकपाती आवाज के साथ एक गरीब महिला को गले से लगा लिया। सिंधिया बीजेपी प्रत्याशी मोहन सिंह राठौर के समर्थन में आंतरी गांव में सभा करने गए थे इस दौरान मंच से वे सरकार की उपलब्धियां गिना रहे थे तभी सभा में बैठी कन्हैया बाई के पास जा पहुंचे। महिला ने अपनी दास्तान सिंधिया को सुनाई और सरकारी योजना से उसको जो सहारा मिला उसके लिए धन्यवाद दिया। महिला इसे बोलते बोलते भावुक होकर रोने लगी, तभी मंत्री सिंधिया ने महिला को गले से लगा लिया, जिसके बाद माहौल पूरा भावुक हो गया। करीब 5 मिनट तक सिंधिया महिला को गले से लगाए रहे और उससे कहते रहे कि रोना बंद करो।
सिंधिया बोले कि भारतीय जनता पार्टी ने एक-एक बहन के साथ जिंदगी भर खड़े रहने का संकल्प लिया है। वो हमेशा इन माता बहनों के साथ खड़ी थी और खड़ी रहेगी, जबकि कॉंग्रेस की कमलनाथ सरकार में जब माता बहने उनके पास जाती थी तो कह दिया जाता था कि तिजोरी में देंने कुछ भी नहीं है। भाजपा सरकार कहती है ये तिजोरी माता बहनों की ही है। इसलिए 17 नवम्बर को BJP के समर्थन में ऐतिहासिक वोट करो और कांग्रेस का बोरिया बिस्तर में ताला लगाकर चाबी को हरसी के बांध में फेंक दो।
गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा के समर्थन में हो रही चुनावी सभाओं के दौरान जनता को सीधे अपनी ओर खींचने की कोशिश कर रहे हैं यही वजह रही की जहां सिंधिया महिला को गले लगाने के बाद भावुक हो गए तो वहीं दूसरी ओर मंच पर कुर्सी पर ना बैठते हुए जमीन पर बैठकर जनता के साथ बात करते हुए भी नजर आए। बता दें कि ग्वालियर जिले की भितरवार विधानसभा पर अंगद के पैर की तरह जमीन कांग्रेस विधायक के सामने इस बार सिंधिया समर्थक मोहन सिंह राठौड़ है। खुद सिंधिया लगातार क्षेत्र में जाकर उनके समर्थन में वोट मांग रहे हैं। ऐसे में देखना होगा कि इस बार तस्वीर क्या नजर आती है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक