इमरान खान, खंडवा। खंडवा की चुनावी सभा में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधा। दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों को उन्होंने छोटा और बड़ा भाई कहा। उन्होंने कहा कि डेढ़ साल तक बड़े भाई और छोटे भाई की जोड़ी थी, जिसने फरेबीयों को खूब मौका दिया। उन्होंने कमलनाथ सरकार के डेढ़ साल के कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि किसान बेहाल, युवा कंगाल और मूल सुविधाओं का अकाल था। उन्होंने कहा कि डेढ़ साल बाद जब शिवराज के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार आई तब किसान खुशहाल हो गया। सिंधिया ने अपने पूर्वजों को याद करते हुए कहा कि अतीत में स्वतंत्रता की लड़ाई में और वर्तमान में मेरे पिताजी ने इस क्षेत्र के विकास में योगदान दिया ।
ज्योतिरादित्य सिंधिया खंडवा शहर में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ज्ञानेश्वर पाटिल के समर्थन में चुनावी सभा करने आए थे। शुरुआत में उन्होंने निमाड़ क्षेत्र को अपने पूर्वजों के साम्राज्य का हिस्सा बताते हुए इसे स्वतंत्रता की लड़ाई से जोड़ते हुए याद किया और बाद में अपने पिताजी माधवराव सिंधिया को याद करते हुए इस क्षेत्र के विकास में दिए गए योगदान की बातें कहीं। उन्होंने कहा कि डेढ़ साल तक वह कमलनाथ सरकार के साथ रहे लेकिन जब प्रदेश के विकास में सरकार फेल हो गई तब उन्होंने सरकार को सड़क पर ला दिया।
सिंधिया ने कमलनाथ और दिग्विजय पर हमला बोलते हुए कहा कि छोटे भाई और बड़े भाई की जोड़ी ने वल्लभ भवन को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया था। जिसमें किसान बेहाल युवा कंगाल और सुविधाओं का अकाल हो गया था लेकिन जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बनी किसान खुशहाल हुआ।
सिंधिया ने कोरोना के समय को याद करते हुए भी कमलनाथ सरकार पर असफल होने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के समय स्वास्थ सेवाओं दवाई और गोलियों की व्यवस्था करनी थी तब वह इंदौर में सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिस के साथ खड़े होकर फोटो खिंचवा रहे थे। सिंधिया ने 100 करोड़ डोज लगाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि, पहले कांग्रेसी लोग कोरोना के टीके के बारे में अनर्गल बातें करते थे, लेकिन बाद में खुद ही टीका लगवाने के लिए दौड़े जा रहे हैं।