कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। नगरी निकाय चुनाव से पहले सरकार सौगातों की झड़ी लगा दी है। इसी कड़ी में ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर की विधानसभा में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 21 करोड़ की 33 केवी मोनोपोल परियोजना का शुभारंभ किया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया के साथ ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट, जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी समेत कई वरिष्ठ नेता मंच पर मौजूद रहे।
बता दें कि इसके जरिये 20 हजार उपभोक्ताओं को मोनोपोल लाइन का लाभ मिलेगा। सबसे खास बात यह कि बिजली ट्रिप होने पर दस मिनट में इसके चलते वह चालू हो जाया करेगी। ऊर्जा मंत्री की ग्रह विधानसभा ग्वालियर के अधिकांश इलाकों में मोनोपोल का लाभ मिलेगा। इस दौरान केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने गरीब उपभोक्ताओं को विद्युत बिल माफी प्रमाण पत्र का भी वितरण किया।
वहीं इस शुभारंभ को लेकर सिंधिया ने कहा कि यह योजना ग्वालियर शहर के लिए बहुत बड़ी योजना है। लो वोल्टेज की समस्या से राहत मिलेगी। साथ ही नीचे लटकते तारों से भी लोगों को राहत मिलेगी, क्योंकि यह उनके जीवन के लिए खतरा पैदा करते थे। ग्वालियर के विकास में तेजी लाई जाएगी। स्वास्थ्य सुविधाओं से लेकर आवागमन के साधन हर क्षेत्र में ग्वालियर को एक नया रूप दिया जाएगा। ग्वालियर के इस अभूतपूर्व विकास के लिए हम केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर और सीएम शिवराज के मार्गदर्शन में पूरी तरह से तैयार हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक