कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का मेगा रोड शो शुरू हो गया है। सिंधिया केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार ग्वालियर पहुंचे हैं। भाजपा कार्यकर्ता और सिंधिया समर्थक फूलों की बारिश से स्वागत कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित प्रदेश के कई मंत्री मौजूद हैं।
वहीं दूसरी तरफ ग्वालियर के फूलबाग चौराहे पर हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं सिंधिया के इस मेगा रोड शो के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जहां पूर्व मंत्री लाखन सिंह, विधायक सतीश सिकरवार सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता धरने पर बैठे हुए हैं। कांग्रेस काली पट्टी और काला मास्क लगाकर धरने पर बैठी हुई है।
सिंधिया के रोड शो को लेकर कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि जब धारा 144 लगी हुई है तब, कांग्रेस के धरना प्रदर्शन को कोई मंजूरी नहीं दी जाती है। अगर वह धरना प्रदर्शन करते हैं, तो मामले दर्ज हो जाते हैं। ऐसे में से ज्योतिरादित्य सिंधिया के रो शो को परमिशन कैसे दे दी गई।
इसे भी पढ़ेः सिंधिया करेंगे मेगा रोड शो, कांग्रेस काली पट्टी लगाकर करेगी विरोध प्रदर्शन
सिंधिया ने ऐसा क्या कर दिया कि भीड़ जुटा रहे: कांग्रेस
कांग्रेस का कहना है कि कोरोना के संक्रमण काल में ज्योतिरादित्य कहीं नजर नहीं आए। वर्तमान में ग्वालियर में डेंगू का प्रकोप है और आने वाले समय में तीसरी लहर की भी आमद हो सकती है। ऐसे में भीड़ जुटाना कहां तक उचित है। आखिर उन्होंने ग्वालियर चंबल संभाग के लिए ऐसा क्या कर दिया कि वह अपने आगमन पर स्वागत में इतनी भीड़ जुटा रहे हैं।
इसे भी पढ़ेः VD शर्मा ने महामंत्रियों के साथ की बैठक, बीजेपी की मजबूती के साथ कांग्रेस के हालातों पर हुई चर्चा
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक