राकेश चतुर्वेदी, भोपाल/दिल्ली। केंद्रीय मंत्री बनाए जाने के बाद एक बार फिर ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिल्ली में 27, सफदरजंग रोड वाला बंगला मिला है. इस बंगले में कभी उनके पिता स्व. माधवराव सिंधिया रहते थे. हालांकि वर्तमान में यह पूर्व शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के पास है. जिसे जल्द निशंक खाली कर देंगे.

इसे भी पढ़ें ः घर के बाहर खड़े होकर पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक, महिला ने दर्ज कराई FIR

सिंधिया मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार में नागरिक उड्डयन मंत्री बनाए गए हैं. अब वे अपने इस सरकारी बंगले मे नवंबर तक शिफ्ट होंगे. यह वही बंगला है जो 33 सालों पहले उनके पिता माधवराव को आवंटित हुआ था, तब ज्योतिरादित्य 13 साल के थे. इसी बंगले में उनका बचपन बीता और स्कूल की शिक्षा हासिल की.

इसे भी पढ़ें ः MP में 17 अगस्त से होगी मिडिल स्कूल के छात्रोंं की परीक्षा, विद्यालय में आकर देना होगा ऑफलाइन एक्जाम

बता दें कि 27, सफदरजंग रोड स्थित यह बंगला माधवराव सिंधिया को 1980 में मिला था. उस समय वे तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की सरकार में मंत्री थे. माधवराव सिंधिया इस बंगले में 1980 से लेकर साल 2001 तक रहें. 2001 में विमान हादसे में मृत्यु के बाद ज्योतिरादित्य गुना से चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे. जिसके बाद यह बंगला उनके परिवार के पास ही रहा. वे इस बंगले में 2019 तक रहे.  2019 में लोकसभा चुनाव हारने पर ज्योतिरादित्य को ये बंगला खाली करना पड़ा था.

इसे भी पढ़ें ः ओलंपिक हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर MP में बनेंगे DSP, शिवराज सरकार की बड़ी घोषणा, 1 करोड़ सम्मान राशि भी मिली