कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Civil Aviation MinisterJyotiraditya Scindia)  चार दिवसीय प्रवास पर गुरुवार को ग्वालियर पहुंचे। सिंधिया विमानतल से सीधे शंकरपुर में बने रहे क्रिकेट (cricket ) स्टेडियम को देखने के लिए पहुंचे। सिंधिया न्यू क्रिकेट स्टेडियम का जायजा लेकर अधिकारियों और निर्माण एजेंसी के साथ बैठक की। बैठक में मानक गुणवत्ताओ अनुरूप शीघ्र निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। वहीं इस दौरान सिंधिया राजनीति से हटकर क्रिकेट के पिच पर भी हाथ अजमाएं। इस दौरान अधिकारियों ओर नेताओं ने सिंधिया को बॉलिंग की। वहीं महाराज चौके-छक्के बरसाते नजर आए। 

 

बता दें कि साल 2023 ग्वालियर के लिए एक नया इतिहास लिखेगा, जहां ग्वालियर इंटरनेशनल लेवल के तैयार हो रहे क्रिकेट स्टेडियम पर लंबे अरसे बाद क्रिकेट का आगाज होगा। फिलहाल ये स्टेडियम शंकरपुर में निर्माणाधीन है। जिसका काम दिसंबर 2022 में पूरा हो जाएगा। हालांकि यह निर्माण कार्य पहले अप्रैल में पूरा होने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन कोरोना की दोनों लहरों ने न केवल निमार्ण कार्य की गति धीमी कर दी, बल्कि बिल्डिंग मटेरियल के साथ अन्य उपयोगी सामान की भी वेटिंग ने काम को बहुत प्रभावित किया। आज इसी स्टेडियम का निरीक्षण करने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया एसपीसीए के आधिकारियों के साथ पहुंचे, स्टेडियम के निर्माण से लेकर उसकी ड्राइंग फिर से अवलोकन किया।

स्टेडियम की ये होगी खासियत 

दरअसल 60 बीघा में बन रहे इस स्टेडियम का निर्माण मिड इंडिया सिविल इरेक्टेड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी कर रही है। स्टेडियम में अभी साउथ ईस्ट के बगल से बॉक्सेस बनना शुरू हो गए हैं। बीसीसीआई इनवाइटिस के साथ स्टेडियम में कुल 32 बॉक्स तैयार होंगे। इनमें बैठने वाले लोगों की संख्या लगभग 285 के आसपास रहेगी। इसके अलावा अभी नॉर्थ के साइड में स्टेयर्स के काम में तेजी आ गई है। गौरतलब है कि पहले फेज में 17 और दूसरे फेज में 15 बॉक्स तैयार होंगे। साथ ही स्टेडियम में 48,595 दर्शक क्षमता होगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus