तनवीर खान, मैहर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Elections) को अब सिर्फ 15 दिन बचे है। ऐसे में एक दूसरे पर सियासी वार पलटवार जारी है। इसी कड़ी में मैहर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया(Jyotiraditya Scindia) ने प्रत्याशी श्रीकांत चतुर्वेदी के समर्थन में रोड शो किया। जनसभा में कहा मध्य प्रदेश में पूरी बहुमत से बीजेपी की सरकार बनेगी, हम अभिनेत्री के साथ नहीं जनता के साथ है।

सरेआम गुंडागर्दी का Video Viral: कार में टक्कर लगने पर टोका तो दबंगों ने महिला के पति के साथ की मारपीट, पत्नी से पैर पड़वाकर मंगवाई माफी

केंद्रीय मंत्री सिंधिया मैहर दौरे पर हैं। यहां उन्होंने सबसे पहले मां शारदा के दरबार में माथा टेका फिर शहर की कटरा बाजार में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्रीकांत चतुर्वेदी के समर्थन में रोड शो किया। घंटाघर के पास चुनावी सभा में कहा 18 सालों में प्रदेश सरकार द्वारा मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य से विकसित राज्य बनाया है। कांग्रेस के आईटी सेल द्वारा सूरमा भोपाली कहे जाने पर पटवार किया है। उन्होंने कहा कांग्रेस कभी जय कभी वीरू तो कभी कमलनाथ और कभी दिग्विजय सिंह बन जाती है। हम न नेता बनना चाहते है न अभिनेता ना ही हम अभिनेत्री के साथ खड़े है। हम जनता के साथ हैं जो मध्य प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus