कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में सियासी बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप के बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक बार फिर कांग्रेस और कमलनाथ पर हमलावर हुए हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किशोर कुमार के फिल्मी गीत की लाइनों के जरिये कमलनाथ के बयान पर तंज कसते हुए कहा, यह पब्लिक है सब जानती है और जो अंदर है वही बाहर है,पब्लिक सब पहचानती है। इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम पर तंज कसते हुए यह भी कहा कि जिस सरकार ने 15 महीना में न जनता की पूछ परख रखी है और न ही विधायकों की और न मंत्रियों की वे कृपया करके अपने गिरेबान में झांके। 

दिग्विजय का 130 सीट पर जीत का दावा: बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- कब तक राम के नाम पर वोट मांगेंगे, राम मंदिर पर बोले- CM शिवराज ने 1 लाख तो मैंने 1 लाख 11 हजार दिए      

ग्वालियर दौरे के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस को यही तो अहंकार है। जनता जाए भाड़ में हम तो सरकार बना रहे हैं। किसी को मंत्री और किसी को कैबिनेट मंत्री बना रहे हैं। यही अहंकार कांग्रेस का है जिसका सत्यानाश 17 तारीख को जनता करेगी। 17 नवंबर के बाद मध्य प्रदेश भ्रष्टाचार और गुलामी से मुक्त होगा। 

BJP दिग्गजों का कल MP में रहेगा जमावड़ा: CM शिवराज समेत केंद्रीय मंत्री करेंगे चुनावी दौरा, देखें मिनट टू मिनट कार्यक्रम   

दरअसल ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ पर ये पलटवार उनके दतिया दौरे के दौरान दिए बयान पर दिया है। दतिया में कमलनाथ ने कहा था कि कांग्रेस की सरकार आने पर राजेंद्र भारती और अवधेश नायक को मंत्री बनाएंगे। बता दें भाजपा से कांग्रेस में गए राजेंद्र भारती को कांग्रेस ने दतिया से गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के सामने उतारा है। कांग्रेस ने पहले अवधेश नायक को दतिया से टिकट दिया था लेकिन उनका टिकट काटकर राजेंद्र भारती को दे दिया गया। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus