SCO Summit 2023. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के वर्चुअल शिखर सम्मेलन (SCO Summit 2023) को समंबोधित किया. इस दौरान उन्होंने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आतंकवाद क्षेत्रीय कार्यों के लिए खतरा बना हुआ है. इन चुनौतियों से निपटने के लिए निर्णायक कार्रवाई जरूरी है. कुछ देश इसे क्रॉस बॉर्डर टेररिज्म के लिए इसे नीति के तौर पर इस्तेमाल करते हैं. आतंकवादियों को पनाह देते हैं. आतंकवाद के समर्थकों के लिए दोहरे मापदंड नहीं रखने चाहिए.

बता दें कि SCO Summit की मेजबानी भारत कर रहा है. सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ सहित अन्य सदस्य देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.