शिवम मिश्रा, रायपुर. जिले के उरकुरा में मैजिक पेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग लग गई. भीषण आग में 1 महिला मजदूर झुलस गई है. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. आग लगने का कारण अज्ञात है. वहीं आगजनी की घटना में फैक्ट्री प्रबंधन की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही 6 से अधिक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. पूरा मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है.
बता दें कि, आगजनी की घटना में फैक्ट्री प्रबंधन की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है. पेंट फैक्ट्री और गोदाम में फायर सेफ्टी के कोई इंतजाम नहीं हैं. पेंट फेक्ट्री में बड़ी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ रखें गए थे. इसके बावजूद आपातकाल स्थिति से निपटने के लिए व्यवस्था नहीं की गई थी.
खमतराई सीएसपी राजीव शर्मा ने बताया कि, आग लगने की सूचना पर दमकल टीम के साथ मौके पर पहुंचे हैं. प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट ही माना जा रहा है. फिलहाल आग पर कंट्रोल के लिए रेस्क्यू जारी है. एक महिला मजदूर झुलसी है. जिसका इलाज जारी है. पूरे मामले की जांच की जाएगी.
जानकारी के मुताबिक एक महिला मजदूर घटना के दौरान फैक्ट्री के अंदर फंस गई थी. जिसका पैर, हाथ आग की चपेट में आ गया है. जैसे-तैसे महिला मजदूर को बाहर निकाला गया. लेकिन मजदूर के झुलसने की जानकारी प्रबंधन लागातार छुपाता रहा है.
प्रत्यक्षदर्शियों और फैक्ट्रीकर्मियों ने बताया कि, प्रबंधन की लापरवाही से आग ने बड़ा रूप ले लिया. अगर फैक्ट्री में फायर सेफ्टी के इंतजाम होते, तो आग पर काबू पा लिया जाता.
देखें वीडियो-
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक