Samastipur Road Accident: जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के डाकबंगला चौक पर कल गुरुवार (12 जून) की देर रात एक भीषण सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान अनुज कुमार, सुजीत उर्फ दिलखुश और पतलू के रूप में हुई है. तीनों एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे. वे सभी बेगूसराय के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के फफौत गांव से एक दोस्त की शादी में शामिल होकर वापस लौट रहे थे.

तीनों युवकों की मौके पर मौत

जानकारी के अनुसार, रात करीब 1 बजे मिथिला डेयरी के पास मुजफ्फरपुर नंबर (BR 06 PE 5926) की एक स्कॉर्पियो गाड़ी ने तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद ड्राइवर समेत स्कॉर्पियो सवार गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए.

घटना के बाद परिजनों में मचा कोहराम

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही रोसड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा. मृतक अनुज कुमार के दादा बलदेव राय ने बताया कि, तीनों उनकी बेटी के घर उनकी नाती की शादी में शामिल होने गए थे. वहीं, अनुज के भाई राज कुमार राय ने कहा कि तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की टक्कर ने तीनों की जान ले ली. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच हुआ है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है.

पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल

घटना के संबंध में नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे. पुलिस ने स्कॉर्पियो को कब्जे में ले लिया है और फरार ड्राइवर व अन्य सवारों की तलाश शुरू कर दी है. मामले की जांच जारी है. यह दुखद हादसा सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण की आवश्यकता को फिर से रेखांकित करता है.

ये भी पढ़ें- Muzaffarpur Crime: मुजफ्फरपुर में सनकी पिता ने काट दो बच्चों का गला, पत्नी के साथ मामूली विवाद ने लिया खौफनाक मोड़