रवि, डबरा। प्रदेश में लगातार हो रही तेज बारिश से कई जिलों में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। बाढ़ ग्रस्त इलाकों में लोगों की जान बचाने रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। कई इलाकों में नदी नाले उफान पर है बावजूद लोग अपनी जान खतरे में डाल कर उन्हें पार करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसी ही कोशिश करना स्कॉर्पियो चालक को भारी पड़ गया। पानी के तेज बहाव में स्कॉर्पियो गाड़ी ही बह गई। देर रात पुलिस ने रेस्क्यू कर 4 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।
इसे भी पढ़ें : MP में भारी बारिश का असर रेल यातायात पर, कई ट्रेनें हुई रद्द, कुछ के बदले गए रुट
मामला डबरा के भितरवार क्षेत्र का है। लगातार हो रही बारिश से बनियानी, चक मियांपुर की पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा था। पुल के ऊपर पानी का बहाव तेज होने के बाद भी एक स्कार्पियो चालक गाड़ी निकालने की कोशिश करने लगा। तेज बहाव की वजह से गाड़ी बहने लगी। स्कॉर्पियों में सवार ड्राइवर सहित चारों लोगों की जान सांसत में फंस गई।
इसे भी पढ़ें : अवैध और जहरीली शराब पर रोक लगाने MP में बनेगा सख्त कानून, शिवराज कैबिनेट में प्रस्ताव पर लगेगी मुहर
गाड़ी में फंसे लोगों ने पुलिस को फोन कर सहायता मांगी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया। एसडीओपी अभिनव कुमार बारंगे और थाना प्रभारी पंकज त्यागी ने रेस्क्यू की कमान संभाली और सभी चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। चारों लोग शिवपुरी जिले के ग्राम विजोली के बताए जा रहे हैं। यह घटना भितरवार थाना अंतर्गत बताई जा रही है।
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक