आमोद कुमार/भोजपुर / आरा। बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून के बावजूद शराब तस्कर लगातार अवैध धंधे को अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन भोजपुर जिले में मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग ने एक बार फिर अपनी सक्रियता से शराब माफियाओं की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया है। बुधवार को विभाग ने उत्तर प्रदेश से पटना ले जाई जा रही स्कॉर्पियो गाड़ी से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। इस कार्रवाई में दो शराब तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया है। बरामद शराब की कीमत लगभग 5 लाख रुपये बताई जा रही है।

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

भोजपुर के जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया के निर्देश पर सहायक आयुक्त, मद्यनिषेध रजनीश कुमार को सूचना मिली थी कि बिना नंबर प्लेट वाली एक सफेद स्कॉर्पियो में शराब की बड़ी खेप यूपी से पटना लाई जा रही है। सूचना मिलते ही निरीक्षक प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने बक्सर–पटना फोरलेन पर दौलतपुर ओवरब्रिज के पास घेराबंदी कर गाड़ी को रोका और तलाशी ली गई। इस दौरान स्कॉर्पियो से कुल 1206 बोतल (311.940 लीटर) विदेशी शराब बरामद की गई।

गिरफ्तार तस्करों की पहचान

पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है:

  1. सोनू कुमार निवासी निजामुद्दीनपुर, जहानाबाद
  2. जगदीश कुमार निवासी कोर्रा, घोसी, जहानाबाद

दोनों आरोपियों को उत्पाद अधिनियम के तहत न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। मद्यनिषेध विभाग की मानें तो इनका नेटवर्क अन्य जिलों में भी फैला हो सकता है, जिसकी जांच की जा रही है।

भारी मात्रा में शराब बरामद

स्कॉर्पियो की तलाशी ली गई तो उसमें से भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांड की विदेशी शराब बरामद हुई। इसमें सबसे अधिक संख्या में 8 पीएम स्पेशल व्हिस्की की छोटी बोतलें थीं, जिनकी कुल संख्या 912 थी। इसके अलावा आफ्टर डार्क ब्लू व्हिस्की की 96 बोतले भी मिलीं, जो 180 मिलीलीटर की थीं।

साथ ही 750 मिलीलीटर की रॉयल स्टैग व्हिस्की की भी 96 बोतलें बरामद की गईं। शराब के साथ-साथ नशीले पेय में शामिल मैजिक मोमेंट वोडका की भी 30 बोतलें मिलीं, जिनका आकार 750 मिलीलीटर था। बीयर की बात करें तो, वाहन से किंगफिशर स्ट्रॉन्ग बीयर के 500 मिलीलीटर की 24 कैन और माउंट्स 6000 बीयर की 48 कैन भी बरामद हुईं। यह सारी शराब उत्तर प्रदेश से अवैध रूप से बिहार के पटना की ओर ले जाई जा रही थी।