स्पोर्ट्स डेस्क– क्रिकेट में कभी भी कुछ भी हो सकता है, टीम कैसी भी हो, अगर उस दिन का खेल उस टीम का शानदार है तो उसे चैंपियन बनने से कोई नहीं रोक सकता, इस मुकाबले को ही ले लीजिए, जब इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के बीच वनडे मुकाबला होना था, तो हर कोई यही सोच रहा था कि इंग्लैडं को स्कॉटलैंड क्या हरा पाएगा, इंग्लैंड की टीम बहुत मजबूत है, लेकिन जनाब क्रिकेट में कोई भी टीम किसी भी टीम को हरा सकती है, और इस खेल की यही चीजें इसे रोमांचक बनाती हैं। इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के बीच एकमात्र वनडे मैच खेला गया, जहां इंग्लैंड की टीम को स्कॉटलैंड ने एक रोमांचक मुकाबले में हरा दिया। स्कॉटलैंड ने इस मैच को 6 रन से जीत लिया।

रोमांचक था मुकाबला
स्कॉटलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला गया ये मैच हाईस्कोरिंग होने के साथ-साथ रोमांचक भी था, इस मैच में टॉस का बॉस इंग्लैंड बना और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड के बल्लेबाजों ने जमकर बल्लेबाजी की, और 50 ओवर में 5 विकेट खोकर इतना बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया, जिसकी उम्मीद तो खुद इंग्लैंड की टीम को भी न रही होगी, स्कॉटलैंड की टीम ने 371 रन ठोक दिए, जिसमें कैलम मैक्लीयोड ने नाबाद 140 रन की पारी खेली, जिसमें 94 गेंद का सामना किया, और इसी तूफानी शतक की बदौलत स्कॉटलैंड की टीम इतने बड़े स्कोर तक पहुंच सकी। स्कॉटलैंड के बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के सभी धुरंधर गेंदबाजी की जमकर धुनाई की, और इतना बड़ा टारगेट सेट कर दिया, जो इंग्लैंड के लिए भी इतना आसान नहीं था।

6 रन से इंग्लैंड को शिकस्त
मैच रोमांच के चरम पर आकर खत्म हुआ, इंग्लैंड की टीम भी कहां हार मानने वाली थी, और जबरदस्त अंदाज में टारगेट का पीछा कर रही थी, लेकिन लगातार अंतराल में विकेट गिरने के सिलसिले को नहीं रोक पा रही थी, इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टो ने 59 गेंद में 105 रन की तूफानी पारी खेल दी, जिसकी बदौलत इंग्लैंड की टीम भी जबरदस्त अंदाज में टारगेट का पीछा कर रही थी, आखिरी के दो ओवर्स में इंग्लैंड की टीम को 11 रन की दरकार थी, जबकि दो विकेट ही बचे हुए थे, लेकिन आखिरी ओवर्स के इस दबाव को इंग्लैंड के पुछल्ले बल्लेबाज झेल नहीं पाए, और आदिल राशिद जहां रन आउट हो गए, तो वहीं मार्क वुड एलबीडब्लू आउट हो गए, और इस तरह से इंग्लैंड की पूरी टीम 48.5 ओवर में 365 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, और स्कॉटलैंड ने ये ऐतिहासिक मैच अपने नाम कर लिया, इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के बीच एक ही मैच खेला जाना था, और इस जीत के साथ ही स्कॉटलैंड की टीम ने सीरीज भी अपने नाम कर ली।