रायपुर। भारतीय रेल ने इस आपदा कोविड 19 के दौरान देश सेवा की अनूठी मिसाल प्रस्तुत की है ।भारतीय रेलवे के स्काउट्स एवं गाइड्स संघटन ने पूरे देश मे कंधे से कंधा मिला कर योगदान दिया है और सेवा के लिए अग्रसर है।

रायपुर मंडल के स्काउट गाइडस ने बेहतरीन सेवा की मिसाल प्रस्तुत की है। कोविड 19 के दौरान रेल के श्रामिक स्पेशल और अन्य सेवा हेतु कैडेट्स ने पूरा योगदान दिया। अपने को सुरक्षित रखते हुए रेलवे के श्रामिक स्पेशल में भोजन और जल वितरण का महत्वपूर्ण कार्य किया और श्रमिको को सोशल डिस्टेंनसिंग का पालन करने एवं सुरक्षित निकासी के प्रबंध में अपना योगदान किया। ट्रेनों में जल वितरण का सराहनीय कार्य किया ।

इसी कड़ी में मंडल स्तर पर कोविड वारियर्स की ऑनलाइन ट्रेनिंग दी गयी और जिसमे सुरक्षा और सेवा के सारे चरणबध्द कार्यक्रम हुए। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में रेलवे के स्काउट्स गाइड्स ने आधारभूत सारी सावधानियां सीखा । इससे पूर्व आपदाओं में जैसे भूकम्प, सुनामी और ओड़िसा के सुपर साइक्लोन में भी रायपुर रेल मंडल की टीम अपना योगदान दे चुकी हैं ।

स्काउट गाइड के प्रशिक्षण के दौरान ही प्राथमिक चिकित्सा,फायर सेफ्टी,रेस्क्यू इत्यादि की तैयारी कराई जाती है, जो इन वारीरयर्स को महत्वपूर्ण क्षमता प्रदान करती है। इस गतिविधियों में रायपुर,भिलाई,बी. एम. वाय, इंजीनियरिंग कॉलोनी ग्रुप, डब्लयू.आर.एस एवं मंडल के अन्य ग्रुप से वालंटियर ने समयबद्धता से कोविड- 19 के इस दौर में स्टेशन में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।