मुजफ्फरपुर। जिले में बुधवार रात एक कबाड़ कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान मो. गुलाब के रूप में हुई है। घटना सदर थाना क्षेत्र के मझौलिया की है। बताया गया कि रात करीब 8 बजे मो. गुलाब दुकान बंद कर बाहर बैठे थे, तभी बाइक सवार बदमाश आए और सिर में गोली मारकर फरार हो गए। स्थानीय लोग उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने हाईवे जाम कर किया हंगामा
मो. गुलाब की मौत की खबर मिलते ही परिजन आक्रोशित हो गए। वे शव को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग-28 (NH-28) पर पहुंचे और सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान भारी हंगामा हुआ और परिजनों ने आरोपियों के घर के बाहर खड़ी दो गाड़ियों में आग लगा दी।
प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा
स्थिति को बिगड़ते देख पुलिस ने बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा। इस दौरान परिजनों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई।
जमीन विवाद हत्या की वजह
मृतक के भाई राज ने बताया कि घटना के पीछे जमीन विवाद है। उन्होंने मो. तुफैल, मो. बादल, मो.अकील और मो. छोटू पर हत्या करवाने का आरोप लगाया है। राज ने कहा हमें पहले से परेशान किया जा रहा था। दो दिन पहले भी झगड़ा हुआ था। आज किसी ने फोन कर बताया कि आपके भाई को गोली मार दी गई है।
CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही टाउन SDPO विनीता सिन्हा, सदर थानाध्यक्ष अश्मित कुमार और अहियापुर थाना अध्यक्ष रोहन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। SDPO विनीता सिन्हा ने बताया कि अपराधियों की पहचान के लिए इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद हुआ है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें