एक कार से लड़की के चीखने-चिल्लाने की आवाज आ रही थी. यह सुनकर पुलिस पहुंची तो बड़ा खुलासा हुआ. किशोरी को 80 हजार रुपए में खरीदकर तस्कर ले जा रहे थे. चार लोगों को यातायात पुलिस के जवानों ने सोमवार को दबोच लिया. किसी को संदेह न हो, इसके लिए शातिरों ने एक युवक को दूल्हे और किशोरी को दुल्हन का लिबास पहना रखा था. पुलिस को देखते ही किशोरी चीखने लगी, जिससे मामला सामने आ गया.
राजधानी लखनऊ की ट्रैफिक पुलिस ने मानव तस्करी का पर्दाफाश किया है. आरोप है कि एक नाबालिग लड़की को 80 हजार रुपए में कुशीनगर से खरीदकर बदायूं ले जाया जा रहा था. मगर लखनऊ में चेकिंग के दौरान लड़की गाड़ी से चिल्लाने लगी, इसके बाद पुलिस हरकत में आई और मामले का खुलासा हुआ. फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है और पीड़िता को चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंप दिया गया है.
पुलिस के अनुसार, लखनऊ ईस्ट जोन की पुलिस इंदिरा नगर नो एंट्री पॉइंट पर ड्यूटी कर रही थी तभी लगभग 3:15 बजे के आसपास इंदिरा ने किसान पथ पुल के नीचे एक चार पहिया गाड़ी से एक लड़की के चिल्लाने की आवाज आई और वह बचाओ-बचाओ चिल्ला रही थी. तभी पुलिस ने कुछ गड़बड़ी की आशंका होने पर गाड़ी रुकवाई और जब पूछताछ की तो नाबालिग लड़की रो-रोकर आपबीती बताने लगी और उसने कहा कि उसे जबरदस्ती उसकी इच्छा के विरुद्ध रुपयों का लालच देकर बदाऊं लेकर जाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें – 16 साल की लड़की के साथ दो युवकों ने किया गैंगरेप, एक हफ्ते बाद पीड़िता के भाई का मिला शव, परिजनों ने लगाया ये आरोप…
पीड़िता ने बताया कि उसे जबरदस्ती मंगलसूत्र पहनाया गया और जब उसे शक हुआ कि उसे बदायूं ले जाकर किसी और के हवाले कर दिया जाएगा तो उसने उसका विरोध किया, जिसके बाद गाड़ी में बैठे चार लोगों ने उसके साथ मारपीट और गाली-गलौज की. हालांकि पुलिस ने सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आईपीसी की धारा 370 के तहत मुकदमा दर्ज करके आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है. वहीं, नाबालिग लड़की को चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंप दिया गया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक