रायपुर. कांग्रेस ने सभी 90 सीटों पर अपनी चर्चा पूरी कर ली है. पार्टी के नेताओं के रायपुर जाने के बाद भी कांग्रेस के वार रुम में स्क्रीनिंग कमेटी की लगातार बैठकें चलती रहीं. बताया जाता है कि कुछ कुछ सीटों पर पेंच अभी भी फंसा हुआ है. इन सीटों पर राहुल गांधी समेत पीसीसी चीफ और सीएलपी मिलकर नाम फाइनल करेंगे.
ख़बर है कि कुछ सीटों पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव अपने अपने उम्मीदवारों के नाम पर अड़ गए हैं. जिसके बाद स्क्रीनिंग कमेटी में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई. दोनों नेताओं के अड़ने के बाद स्क्रीनिंग ने इन सीटों पर एक पन्ने का नोट बना दिया है. जिसमें सर्वे रिपोर्ट और पीसीसी से आए नामों पर रिपोर्ट बनाई गई है. इसके साथ उस नेता की नाम लिखा है जिसने ये नाम प्रस्तावित किया है. बताया जा रहा है कि करीब 8 से 10 सीटों पर फाइनल नहीं हुआ है.इस पर फैसला पार्टी के बड़े नेता करेंगे.
चिंतामणि महाराज और डॉ प्रीतम की सीटें बदलने की ख़बर है. रायगढ़ की सीट पर बीजेपी से आए राजू अग्रवाल और मुरली अग्रवाल को लेकर पेंच फंसा हुआ है. जबकि गुंडरदेही से आलोक चंद्राकर और कुंवर सिंह निषाद के नाम पर फैसला होना है. सर्वे और पीसीसी में आलोक चंद्राकर का नाम सबसे ऊपर है. लेकिन कुंवर सिंह निषाद जातिगत समीकरण के आधार पर हैं. बिल्हा से अंबालिका साहू का नाम सबसे ऊपर बताया जा रहा है. इसी तरह से बेलतरा से विष्णु यादव का नाम सामने आ रहा है. मुंगेली से राकेश पात्रे का नाम सबसे आगे आ रहा है. इसी तरह मस्तुरी से दिलीप लहरिया को टिकट मिली है. कोटा से शैलेष पांडेय का नाम सबसे आगे हैं. लेकिन उत्तम वासुदेव भी दौड़ में बने हुए हैं. अटल श्रीवास्तव बिलासपुर से फाइनल बताए जा रहे हैं. तखतपुर से रश्मि सिंह का नाम सामने आ रहा है.
लोरमी से मायारानी सिंह का नाम सोनू चंद्राकर के साथ सुर्खियों में है. चंद्रपुर से तुलिक्षा का नाम सामने आ रहा है. ये नाम बड़े नेताओं की ओर से आया बताया जा रहा है.राजिम का पेंच सुलझ गया है. यहां से अमितेश शुक्ल फाइनल बताये जा रहे हैं. जबकि बसना से देवेंद्र बहादुर, महासमुंद से मनोजकांत साहू और खल्लारी से केशव चंद्राकर के नाम सामने आ रहे हैं.
दुर्ग जिले में प्रतिमा चंद्राकर की टिकट ख़तरे में बताई जा रही है. बताया जा रहा है दुर्ग ग्रामीण से जितेंद्र यादव का नाम प्रतिमा चंद्राकर के साथ पैनल में है. बिंद्रा नवागढ़ से ओमकार शाह के साथ एक और नाम हैं. रायपुर संभाग की सीटों में समीकरण सबसे ज्यादा दिलचस्प समीकरण दिखने को मिल रहा है. यहां दो सीटें फाइनल बताई जा रही है.
रायपुर दक्षिण से रुचिर गर्ग और रायपुर ग्रामीण से सत्यनारायण शर्मा फाइनल हैं. जबकि पश्चिम से दो जानकारियां सामने आ रही है. पहली जानकारी के मुताबिक विकास उपाध्याय फाइनल है. जबकि दूसरे के मुताबिक उस सीट पर अभी चर्चा नहीं हुई है. रायपुर उत्तर को लेकर खबर है कि कुलदीप जुनेजा बड़े नेताओं के बुलावे पर दिल्ली पहुंच गए हैं. इस बीच मामला उनके और अजीत कुकरेजा के बीच फंसा हुआ है.
इन नामों पर अंतिम फैसला 26 अक्टूबर को सीईसी की बैठक में होगा. बताया जाता है कि राहुल गांधी स्टेट लीडरशिप के फैसले को विवाद की स्थिति में आगे रखते हैं.