रायपुर. कांग्रेस की फज़ीहत होने के बाद आखिरकार स्क्रीनिंग कमेटी को पीसीसी ने प्रत्याशियों की लिस्ट सौंप दी है. इसकी जानकारी भूपेश बघेल ने दोपहर बाद दी है. स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भुवनेश्वर कलिता ने कहा था कि उन्हें अभी पीसीसी की लिस्ट नहीं मिली है. लिस्ट मिलने के एक हफ्ते के भीतर सभी उम्मीदवार फाइनल कर दिये जाएंगे. 

दोपहर बाद भूपेश बघेल ने बताया कि उन्होंने आज ही कलिता को चुनाव समिति की लिस्ट दे दी है. भूपेश बघेल ने कहा कि चुनाव समिति ने सभी 90 सीटों पर उम्मीदवार तय कर दिए हैं. किसी भी सीट पर कोई मतभेद नहीं है.

हालांकि जब भूपेश बघेल से पूछा गया कि कितने नामों का पैनल है तो उन्होंने पार्टी की अंदरुनी बात कहकर इसे बताने से मना कर दिया. सूत्रों के मुताबिक जानकारी के मुताबिक 60 सीटों पर किसी किस्म के विवाद की स्थिति नहीं थी. बाद में 30 नामों पर भी सहमति बना ली.