Chhaava: 27 मार्च को संसद में होने वाली ‘छावा’ फिल्म की स्क्रीनिंग स्थगित कर दी गई है. हालांकि स्थगित करने की वजह सामने नहीं आई है. सोमवार को यह जानकारी मिली थी कि सरकार संसद में फिल्म दिखाए जाने की तैयारी कर रही है, लेकिन किसी कारणों से अब सदन में फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं होगी.
कुणाल कामरा का एक और विवादित पोस्ट, BMC के एक्शन के बीच शिवसेना और सरकार पर कसा तंज, Watch Video
जानकारी के मुताबिक, ‘छावा’ फिल्म की स्क्रीनिंग संसद भवन लाइब्रेरी बिल्डिंग के बालयोगी सभागार में इसी हफ्ते होने की संभावना थी. बताया जा रहा था कि पीएम मोदी और सभी सांसद इस फिल्म को देखेंगे. हालांकि अब फिल्म की स्क्रीनिंग को स्थगित करने की जानकारी मिल रही है.
बता दें कि फिल्म ‘छावा’ इस समय काफी चर्चा में है. फिल्म में स्वतंत्रता सेनानी छत्रपति शिवाजी महाराज की वीरता, संघर्ष और दिखाया गया है. ‘छावा’ की पटकथा शिवाजी महाराज की वीरता और उनके साम्राज्य के गठन पर आधारित है. फिल्म खासकर उन युवाओं के लिए प्रेरणादायक है, जो शिवाजी महाराज के संघर्ष, नेतृत्व और राष्ट्रप्रेम से प्रेरित होना चाहते हैं.
IPS Transfer News: पुलिस प्रशासनिक अमले में बड़ा फेरबदल, 28 IPS/डैनिप्स अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर
फिल्म ‘छावा’ छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन के कुछ महत्वपूर्ण पहलुओं को दर्शाती है. इसमें उनकी युद्धनीति, राज्य निर्माण, धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के लिए उनका योगदान शामिल है. इस फिल्म का उद्देश्य है शिवाजी महाराज के महान कार्यों और उनकी कूटनीतिक कुशलता के बारे में लोगों को बताना है.
फिल्म आने के बाद औरंगजेब पर मचा बवाल
फिल्म “छावा” के रिलीज होने के बाद औरंगजेब पर एक बार फिर विवाद शुरू हो गया. इस फिल्म में औरंगजेब के पात्र को जमकर आलोचनाएं हुई थीं. औरंगजेब विवाद का मुख्य कारण यह था कि फिल्म में जिस तरह से पेश किया गया, वह कुछ लोगों को नागवार गुजरा. फिल्म आने के बाद देश में औरंगजेब को लेकर चर्चा छिड़ गई. महाराष्ट्र में कुछ लोगों ने औरंगजेब की कब्र को हटाने तक की मांग कर दी.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक