लखनऊ. भू माफिया और उतरौला के पूर्व सपा विधायक आरिफ अनवर हाशमी पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. बलरामपुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए पूर्व विधायक हाशमी की करीब एक करोड़ 20 लाख की संपत्ति लखनऊ में जब्त की है.

पूर्व विधायक की यह आवासीय जमीन पीजीआई लखनऊ इलाके में वृंदावन कॉलोनी के सेक्टर 16 में स्थित है. पूर्व विधायक पर 29 मुकदमे दर्ज हैं. सपा के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी भू माफिया के रूप में चिह्नित हैं. वह और उनका गैंग सरकारी जमीनों पर लगातार कब्जा कर रहा है. पिछले दिनों एक जमीन पर कब्जे को लेकर पूर्व विधाायक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. उसके बाद सादुल्लाह नगर के जिगनी गांव में स्थित करोड़ों की सम्पत्ति जब्त की गई थी. 

इसे भी पढ़ें – Big News : चंद्रशेखर आजाद पर हमले के मामले में चार गिरफ्तार, पूछताछ जारी

सादुल्लाह नगर थाने के एसआई रमेश दीक्षित के नेतृत्व में पुलिस टीम को लखनऊ के पीजीआई थाने पर भेजा गया था. जहां पर टीम ने पूर्व विधायक हाशमी पर दर्ज गैंगेस्टर एक्ट सहित अन्य मुकदमों व जिलाधिकारी बलरामपुर के आदेश के बारे में की जानकारी दी. इसके बाद लखनऊ के सरोजनी नगर तहसील के अधिकारियों को सूचित किया गया. फिर पीजीआई थाने से पुलिस टीम वृंदावन सेक्टर-16 में स्थित बी-03 भूखंड पर पहुंची, जहां पर डुग्गी पिटवाकर पूर्व विधायक के प्लाट की मुनादी कराई गई.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक