कोंडागांव. जिले में तस्करों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. कांकेर पुलिस ने 2 करोड़ की चंदन की लकड़ी के साथ तस्करों को धर-दबोचा है. वारदात को अंजाम को देने के लिए तस्करों ने तस्करी करने के लिए अदरक का सहारा भी लिया, लेकिन तस्करों के मंसूबों पर पुलिस ने पानी फेर दिया है.

बता दें कि, नेशनल हाईवे में तस्करी रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में कोड़ागांव की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 958 किलो चंदन की लकड़ी की तस्करी करते हुए तस्करों को धर- दबोचा है.

हालांकि तस्करों ने लकड़ी की तस्करी करने के लिए गजब का जुगाड़ लगाया था.आरोपियों ने लकड़ियोंं की तस्करी करने के लिए अदरक का सहारा लिया. लकड़ियों को अदरक के बोरे के नीचे रखकर चंदन की खुशबू दबाने की कोशिश की, लेकिन मुस्तैद पुलिस ने आरोपियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया.

इसे भी पढ़ें- मंत्री से न्याय की गुहार: घर में आग लगने से ज्योति की हो गई थी मौत, परिजनों ने प्रभारी मंत्री से की मुलाकात, ससुराल पक्ष पर हत्या करने का लगाया आरोप

कोड़ागांव पुलिस ने तस्करी करने वाले आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के 4 तस्करों को चंदन की लकड़ी के साथ गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार तस्कर चंदन की लकड़ी आंध्रप्रदेश के जंगल से तस्करी कर नागपुर ले जा रहे थे. जब्त लकड़ी की कीमत 2 करोड़ रुपए आंकी जा रही है.