Scrub Typhus. सुंदरगढ़ में भी स्क्रब टाइफस (scrub typhus) का प्रकोप फैल रहा है, वहीं रविवार 11 और लोग इस गंभीर बिमारी में संक्रमित पाए गए हैं. जिससे स्क्रब टाइफस के मामलों की संख्या 180 हो गई है. स्क्रब टाइफस फैलाने वाले कीट आमतौर पर तालाबों, जंगलों और खेतों में पाया जाता है. इसलिए जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लोगों के लिए चातावनी जारी की है.
जो लोग तालाबों, झीलों या जंगलों में जाते हैं वे इस कीड़े के काटने का शिकार हो सकते हैं. इसलिए लोगों को सावधानी बरतनी होगी. उन्होंने बताया कि बीमारी पर काबू पाने के लिए दवाएं और सैंपल की जांच के लिए सभी सुविधाओं से युक्त एक विशेष मेडिकल टीम तैयार की गई है.
बता दें कि स्क्रब टाइफस (scrub typhus) बुखार आमतौर पर जुलाई से नवंबर के बीच दिखाई देते हैं. इस बिमारी से प्रभावित व्यक्तियों को तेज बुखार के साथ चक्कर आते है और मांसपेशियों में दर्द महसूस होता है. काटने वाले स्थान पर खुजली होने लगती है और कुछ देर बाद वह काला पड़ जाता है. डॉक्टर ने कहा कि अगर समय पर लक्षण पता चल जाए और इलाज किया जाए तो मरीज की जान बचाई जा सकती है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें