कुंदन कुमार, पटना। Bihar Monsoon Session: बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र के चौथे दिन, गुरुवार को सदन में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच तीखी बहस छिड़ गई। बहस इतनी बढ़ गई कि RJD और BJP के विधायकों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। स्थिति को संभालने के लिए मार्शल्स को बीच में हस्तक्षेप करना पड़ा।

विधानसभा की कार्यवाही स्थगित

हंगामे के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता सदन की बेल में डटे रहे और एक-दूसरे को जवाब देते रहे। मार्शल्स और कुछ विधायकों ने मिलकर हालात को काबू में लाने की कोशिश की। लेकिन विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा था। मामले को बढ़ता देख विधानसभा अध्यक्ष ने शाम 4 बजे कार्यवाही को स्थगित कर दिया। इस घटनाक्रम के बाद सत्र का माहौल काफी गर्म बना हुआ है।

खबर अपडेट हो रही है…..