नोएडा. दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) बनाने वाले शिल्पकार पद्म भूषण राम सुतार (Ram Sutar) का निधन हो गया है. सेक्टर 19 स्थित अपने आवास पर उन्होंने 100 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. वे कई दिनों से बीमार चल रहे थे. आज ही उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. उनके निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है.
सीएम ने एक पोस्ट साझा कर लिखा कि ‘महान मूर्तिकार, विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के शिल्पकार, ‘पद्म भूषण’ राम. वी. सुतार जी का निधन अत्यंत दुःखद एवं कला जगत की अपूरणीय क्षति है. उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को सद्गति एवं शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ओम शांति!’
इसे भी पढ़ें : Ram Sutar Dies: स्टैच्यू ॲाफ यूनिटी बनाने वाले मशहूर मूर्तिकार राम सुतार का निधन, 100 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली
राम सुतार का जन्म सन् 1925 में महाराष्ट्र के गोंदूर गांव में हुआ था, जो अब धुले जिले में आता है. वे बचपन से ही कला से प्रेम करते थे. मुंबई के जेजे स्कूल ऑफ आर्ट एंड आर्किटेक्चर से उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की थी और गोल्ड मेडल हासिल किया था. इसके बाद उन्होंने भारतीय मूर्तिकला को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें



