Meerut News. मेरठ में अपर सिटी मजिस्ट्रेट (SDM) संजय कुमार के खिलाफ यौन शोषण का मामला अब शासन स्तर पर पहुंच चुका है. इस पर जांच शुरू हो गई है. इस केस में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि संजय कुमार ने मंदिर में शादी की और लगातार एक साल तक यौन शोषण किया.
पीड़िता का कहना है कि संजय कुमार ने उससे एक साल तक यौन शोषण किया और मंदिर में शादी की. बाद में उसने मानसिक प्रताड़ना देकर पीड़िता को गर्भपात के लिए मजबूर किया. जब संजय कुमार का पीड़िता से मन भर गया तो उसने उसे बेइज्जत किया और बदसलूकी की.
इसे भी पढ़ें – ‘धोखे की तो एक ही सजा है’… माशूका का गला काटकर प्रेमी ने की थी हत्या, 78 दिन में कोर्ट ने सुना दिया ये फैसला
शासन ने दिए केश दर्ज करने का आदेश
पीड़िता ने पिछले तीन महीने में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से मदद मांगी, लेकिन संजय कुमार को उच्च अधिकारियों से संरक्षण मिलने का आरोप है. जिलाधिकारी ने मामले की रिपोर्ट शासन को भेज दी है और इसके बाद विभागीय जांच शुरू कर दी गई है. शासन ने SDM संजय कुमार पर केस दर्ज करने के लिए आदेश दिए हैं.
इसे भी पढ़ें – Crime : पत्नी बार-बार इस चीज के लिए करती थी जिद, पति ने उतार दिया मौत के घाट, बाथरूम में मिली लाश
FIR के लिए भटक रही पीड़िता
शिकायत के बाद संजय कुमार का तबादला कर दिया गया है. हालांकि पीड़िता की मुश्किलें खत्म नहीं हुई हैं. मीडिया में खबर आने के बाद ही शासन ने कार्रवाई शुरू की, लेकिन पीड़िता को FIR दर्ज कराने के लिए अब भी संघर्ष करना पड़ रहा है. विभागीय जांच के लिए शासन ने एक टीम नियुक्त की है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक