रोहित कश्यप, मुंगेली। मंगलवार को मुंगेली एसडीम अमित कुमार ने अवैध कब्जा धारियों के कब्जे को हटाने के लिए बुलडोजर के साथ नगर के गोल बाजार में पहुंच कर अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया.
कार्रवाई से पहले ही व्यापारियों को इसके सम्बंध में सूचना दे दी गई थी. अतिक्रमण हटाने के लिए बाकायदा आदेश भी जारी किया गया था, जिसमें बेजा कब्जा धारियों को स्वतः ही जगह खाली करने का जिक्र किया गया था. इसके बावजूद कई व्यापारियों ने अतिक्रमण नहीं हटाया.
मजबूरन मुंगेली एसडीएम को पुलिस बल और बुलडोजर का सहारा लेना पड़ा. एसडीएम अमित कुमार ने कहा कि रामानुज गेट से लेकर गोल बाजार चौक तक व्यापारियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया गया. साथ ही इसके लिए नए निर्माण करने का प्रावधान किया गया है.
दोनों ओर नाली के ऊपर में स्लैब बनाकर ठेला व समान रखकर अतिक्रमण कर लिया गया है, जिससे न सिर्फ आवागमन बल्कि पार्किंग और बाजार लगाने में भी लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यही वजह है इस जगह के सौंदर्यीकरण के लिए यह कदम उठाया गया है.
नगर पालिका अध्यक्ष का व्यापारियों से ये अपील
नगर पालिका अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी ने कहा कि व्यापारियों से चर्चा करने के बाद ही नगर विकास हित मे यह कदम उठाया गया है किसी भी व्यापारी बन्धु को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. उनका व्यवसाय प्रभावित नहीं होगा, बल्कि वहां की अव्यवस्था दूर कर सुव्यवस्थित कर लिया जाएगा.
सौंदर्यीकरण के तहत चेकर बिछाने से लेकर रैलिंग लगाया जाएगा, जिससे पैदल चलने वाले लोगों को कोई दिक्कत न हो. इसके अलावा आवागमन और पार्किंग के साधन से लेकर सुव्यवस्थित तरीके से दुकानों का संचालन हो सके इसके लिए कार्ययोजना बनाई गई है.
उन्होंने आमजनों से लेकर व्यापारियों से अपील किया है. 7 दिवस ले भीतर अतिक्रमण हटाये गए स्थान पर तेजी से कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा.