अभिषेक सेमर, तखतपुर। न्यायधानी बिलासपुर जिले के तखतपुर क्षेत्र में SDM वैभव कुमार द्वारा अवैध अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. बीते दिनों तखतपुर विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्र में लगभग 100 एकड़ जमीन में अवैध तरीके से प्लाटिंग कर की जा रही कॉलोनी के निर्माण पर बुलडोजर चलाकर कब्ज़ा मुक्त किया गया था. इसी कड़ी में SDM वैभव कुमार ने प्राइवेट लैंड में बगैर अनुमति के प्लाट कटिंग करने वाले 145 कॉलोनाइजर और 10 अधिकारीयों को कारण बताओं नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.

बता दें कि कारण बताओं नोटिस में SDM ने सभी कॉलोनाइजर और अधिकारीयों को 24 घंटे के भीतर संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर दी एकपक्षी कार्यवाही की चेतावनी भी दी है. तखतपुर SDM द्वारा जारी इस नोटिस ने क्षेत्र और जिले में मची खलबली मचा दी है.

गौरतलब है कि प्रदेश की न्यायधानी बिलासपुर जिले के तखतपुर क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण का मामला लगातार लल्लूराम डॉट कॉम की टीम उठाती रही है. इसी के चलते हाल ही में एसडीएम की कमान संभालते हुए वैभव कुमार क्षेत्रज्ञ ने अवैध अतिक्रमण पर सख्ती दिखाई. उन्होंने तखतपुर नगर के डिवाइडर के दोनों ओर के किनारों से 40-40 फीट अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की. वहीं सकरी में भी अवैध कॉलोनाइजर के खिलाफ ताबड़तोड़ बुलडोजर कार्यवाही करते हुए अवैध कॉलोनी में बने सीसी रोड तक को बुलडोजर चलाकर कार्यवाही की. इस कार्रवाई के चलते नगर एवं ग्राम निवेश (टी एंड सी) विभाग भी होश में नजर आया है.

खबर का असर : कुंभकर्णी नींद से जागा बिलासपुर टी एंड सी विभाग, अवैध कब्जे पर SDM की कार्रवाई के बाद 19 अवैध कॉलोनाइजर को थमाया नोटिस

बता दें कि अबतक ग्रामीण क्षेत्र में लगभग 100 एकड़ जमीन में अवैध तरीके से प्लाटिंग कर किये जा रहे कॉलोनी के निर्माण पर बुलडोजर चला दिया गया है. इस बुलडोजर कार्रवाई से अवैध कॉलोनी वालों में दहशत का माहौल है. इस मामले में तखतपुर एसडीएम वैभव कुमार क्षेत्रज्ञ ने कहा, अनुभाग क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही जारी है, जो आगे भी जारी रहेगी. यदि कॉलोनाइजर निर्धारित मापदंड का पालन नहीं करते हैं तो नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक