SDM Jyoti Maurya. एसडीएम ज्योति मौर्य इन दिनों चर्चा में हैं. उनके पति आलोक मौर्य के बीच विवाद मामले में एक नया खुलासा हुआ है. महोबा में होमगार्ड जिला कमांडेंट के पद पर तैनात ज्योति मौर्य के प्रेमी मनीष दुबे विभागीय जांच में दोषी पाए गए हैं. वहीं एक महिला कांस्टेबल ने उस पर अकेले में मिलने का आरोप लगाया है. साथ ही पत्नी ने दहेत प्रताड़ना का आरोप लगाया है.
इस केस की जांच में मनीष दुबे के 3 मामलों का जिक्र करते हुए विभाग की छवि को धूमिल करने का दोषी पाया गया है. जांच रिपोर्ट के आधार पर मनीष दुबे के निलंबन की सिफारिश कर दी गई है. जांच रिपोर्ट अब शासन को भेजी जाएगी. इसके बाद मनीष दुबे पर कार्रवाई तय होगी. डीआईजी संतोष सिंह ने अपनी जांच रिपोर्ट सोमवार देर रात करीब 10:00 डीजी होमगार्ड बीके मौर्या को सौंप दी है.
इसे भी पढ़ें – ‘पुरुष करें तो रासलीला, महिला करे तो कैरेक्टर ढीला’ SDM ज्योति मौर्य को लेकर ओपी राजभर ने ली चुटकी
मिली जानकारी के अनुसार, जांच में मनीष दुबे के तीन मामलों का जिक्र किया गया है. पहला एसडीएम ज्योति मौर्या के साथ उनके संबंध और जिसकी वजह से विभाग की धूमिल हुई छवि है. दूसरा मामला अमरोहा जिले का है. बताया जा रहा है कि मनीष दुबे के खिलाफ अमरोहा में एक महिला होमगार्ड ने गंभीर आरोप लगाया था. आरोप है कि कमांडेंट मनीष दुबे महिला होमगार्ड को अकेले में मिलने के लिए बुलाते हैं और जब महिला होमगार्ड मिलने नहीं गई तो उसकी ड्यूटी पर रोक लगा दी गई. महिला होमगार्ड ने इस मामले की शिकायत डीजी होम से भी की थी.
इसे भी पढ़ें – ‘पत्नी कहती है, उसके स्टेटस से मैच नहीं करता…’, अब कानपुर में SDM ज्योति और आलोक जैसा विवाद
जांच रिपोर्ट में तीसरी शिकायत मनीष दुबे की पत्नी का भी जिक्र किया गया है, जिसमें मनीष दुबे की पत्नी ने जांच के दौरान लिखित बयान देकर आरोप लगाया कि शादी के बाद मनीष दुबे अब उससे 80 लाख रुपए दहेज मांग रहे हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक