भोपाल. पर्यटन मंत्री सुरेंद्र पटवा के व्हाट्सएप ग्रुप में एक एसडीएम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर व्यंग्यात्मक पोस्ट डालकर फंस गए. उनकी यह यह पोस्ट अब स्क्रीन शॉट के साथ खूब वायरल हो रही है. कांग्रेस के साथ बीजेपी नेताओं की भौहें अब उन पर तन गई हैं.


ये एसडीएम महोदय रायसेन में पदस्थ हैं. पीएनबी घोटाले में नीरव मोदी के भाग जाने पर देश भर में सोशल मीडिया पर जो बहस छिड़ी, उसमे रायसेन के एसडीएम वरुण अवस्थी भी कूदने से खुद को नहीं रोक पाए. एसडीएम महोदय ने भी व्हाट्सएप ग्रुप पर अपनी भावनाएं व्यक्त कर दी. उन्होंने महात्मा गांधी और नरेंद्र मोदी के रोने वाली पोस्ट ग्रुप में सेंड कर दी. यह व्हाट्सएप ग्रुप भी किसी और का नहीं बल्कि पर्यटन मंत्री सुरेंद्र पटवा का था. एक प्रशासनिक अधिकारी की यह पोस्ट देख सब हैरान रह गए. इस पोस्ट में वरुण अवस्थी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी तंज कसा है.
अब कैमरे के सामने आने से बच रहे हैं
विवाद गर्माने पर अब वरुण अवस्थी कैमरे के सामने आने से बच रहे हैं लेकिन, ऑफ द रिकॉर्ड यह कहकर जरूर मीडिया को यह समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि ‘इसमे कोई बड़ी बात नहीं है, इस प्रकार की पोस्ट सभी लोग हँसी मजाक के लिए डाल दिया करते हैं’ लेकिन, वह यह भूल रहे हैं कि वे सिटी मजिस्ट्रेट की कुर्सी पर हैं, उससे प्रधानमंत्री पर कटाक्ष काफी गंभीरता से लिया जाता है. यह सर्विस रूल के भी खिलाफ है.
बीजीपी-कांग्रेस माफी मांगने पर अड़ी
इधर, बीजेपी और कांग्रेस के नेता उनसे माफी मांगने पर अड़ गए हैं, नहीं तो कानूनी कार्रवाई की बात कह रहे हैं. उधर, उनकी पोस्ट स्क्रीन शॉट के साथ जमकर वायरल हो रही है. हालांकि, ग्रुप एडमिन पर्यटन मंत्री सुरेंद्र पटवा की प्रतिक्रिया अभी नहीं आई है !