रमेश सिन्हा, पिथौरा. सरायपाली के कुमकुम हॉस्पिटल में SDM ने छापा मारा है. गोल्ड मेडलिस्ट डॉक्टर प्रवीण शर्मा के हॉस्पिटल में ये कार्रवाई की गई है. जांच के दौरान पाया गया कि डॉक्टर के पास ना खुद का रजिस्ट्रेशन है, ना हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन है. जिसे लेकर प्रशासन ने कार्रवाई की है.

आगे की कार्रवाई करते हुए टीम ने ओपीडी, एक्सरे, आईसीयू सहित पूरे अस्पताल परिसर को सील कर दिया है. बता दें कि बिना रजिस्ट्रेशन के अस्पताल चालने की शिकायत स्थानीय लोगों ने शिकायत कलेक्टर से की थी. जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है.

शिकायत पत्र

मामले को लेकर एसडीएम हेमंत रमेश नंदनवार ने बताया कि सूचना मिली थी की ये अस्पताल बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहा है. जिसके आधार पर हमारी टीम ने यहां जांच की. जिसमें हॉस्पिटल और डॉक्टर के रजिस्ट्रेश से संबंधित दस्तावेज नहीं मिले. इस पर नर्सिंग एक्ट के तहत अस्पताल को सील किया गया है. इसके अलावा दवाई दुकान का भी कोई दस्तावेज नहीं पेश किया गया. जिस पर दवाई दुकान को भी सील किया गया है.