डब्बू ठाकुर, कोटा. एसडीएम कोटा ने मंगलवार शाम को ग्राम टेगनमाड़ा में छापामार कार्रवाई कर एक व्यापारिक प्रतिष्ठान व उसके गोदाम से 80 क्विंटल धान जब्त की है. एसडीएम आनंद रूप तिवारी ने बताया कि भ्रमण के दौरान टेंगनमाड़ा में गुरुजी किराना स्टोर का निरीक्षण करने पर वहां धान से भरे बोरे मिले. ग्रामीणों से पूछताछ के दौरान ही जानकारी मिली कि उसने धान का स्टॉक अपने घर में स्थित गोदाम में भी रखा हुआ है.

गोदाम का निरीक्षण किए जाने पर वहां भी बोरियों में धान भरा मिला. पूछे जाने पर किराना दुकान संचालक राजू साहू ने धान को पुराना बताया, लेकिन एसडीएम की टीम ने पड़ताल की तो धान नया पाया गया, जिस पर दुकान व गोदाम से 80 क्विंटल धान की जब्ती बनाकर व्यवसायी को ही सुपुर्दनामा में दिया गया.

एसडीएम की कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है. टीम में एसडीएम के अलावा, नायब तहसीलदार रतनपुर तेखन टोण्ड्रे ,पटवारी केंदा, पटवारी टेंगनमाड़ा तथा पुलिस के जवान शामिल थे.