अभिषेक सेमर, तखतपुर. कलेक्टर के मार्गदर्शन में कोटा एसडीएम ने 10 जून से 5 जुलाई तक कोटा अनुविभाग के गांवों में राजस्व शिविर लगाकर विभिन्न राजस्व प्रकरण का निराकरण करने की कार्ययोजना बनाई है. 10 जून को कोटा के सेमरिया गांव में, बेलगाना के केंदा में एवं रतनपुर में राजस्व शिविर लगाकर ग्रामीणों से विभिन्न आवेदन प्राप्त किए गए एवं समस्याएं सुनकर तत्काल निराकरण किया गया.

शिविर में कुल 91 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 35 आवेदन का मौके में ही निराकरण किया गया. शेष आवेदन को शीघ्र एक सप्ताह निराकृत किया जाएगा. 11 जून को तहसील बेलगहना के ग्राम आमागोहन ,तहसील कोटा के तेंदुआ एवं तहसील रतनपुर के पुडू में राजस्व समाधान शिविर आयोजित किया गया. इस शिविर तेंदुआ में कुल नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख सुधार, आय, जाति, निवास के 33 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 08 आवेदन तत्काल निराकृत किए गए. ग्राम आमागोहन में कुल 35 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से
नामांतरण के एक मामले, आय जाति, निवास के 08 मामले एवं आपसी जमीन विवाद के 05 मामले सुलझाए गए.

ग्राम पुडु के शिविर में कुल 38 मामले प्राप्त हुए हैं, जिसे जल्द ही सुलझाए जाएंगे. राजस्व शिविर में प्रमुख रूप से राजस्व निरीक्षक, हल्का पटवारी, सरपंच ,पंचायत सचिव,कोटवार एवं क्षेत्र के तहसीलदार /नायब तहसीलदार स्वयं उपस्थित होकर जनता तक पहुंचकर उनके राजस्व संबंधी मामले को हल कर रहे हैं. कोट अनुविभाग के एसडीएम युगल किशोर उर्वशा ने बताया कि वे शिविर में औचक रूप से उपस्थित होकर ग्रामीणों की मांगों एवं समस्याओं को सुन रहें है. राजस्व अमलों को कहा गया है कि शिविर में प्राप्त आवेदनों का निराकारण एक सप्ताह के भीतर कर लिया जाए.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक