आरिफ कुरैशी, श्योपुर। विजयपुर के एसडीएम कार्यालय में पदस्थ रीडर जितेंद्र यादव को लेकर एक गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि बीते मंगलवार रात को रीडर जितेंद्र यादव को एक महिला के पति ने अपनी पत्नी के साथ बंद कमरे में पकड़ा। इस घटना के बाद महिला के पति ने जोरदार हंगामा खड़ा कर दिया और मौके पर लोगों की भीड़ बुला ली। महिला के पति और उसके ससुरालवालों ने रीडर पर महिला के साथ रंगरेलियां मनाने का गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर गाली-गलौच की।

MP सरकार का ई-मंत्रालय सिस्टम 5 दिन के लिए रहेगा बंद, सामने आई ये वजह 

यह है पूरा मामला


मामला विजयपुर की पुरानी जनपद के पास स्थित एक कॉलोनी का है, जहां एक महिला अपने पति के साथ किराए के कमरे में रहती थी। मंगलवार की रात जब महिला का पति किसी काम से बाहर गया हुआ था, तभी रात करीब साढ़े 8 से 9 बजे के बीच विजयपुर एसडीएम के रीडर जितेंद्र यादव अपने सरकारी आवास से निकलकर उस महिला के किराए के कमरे में पहुंचे। उन्होंने कमरे के अंदर से दरवाजे की कुंडी भी लगा ली। कुछ समय बाद महिला का पति वहां पहुंचा और दरवाजा खटखटाया, जिससे कमरे के अंदर महिला और रीडर हड़बड़ा गए। पहले तो उन्होंने दरवाजा नहीं खोला और अंदर चुप बैठे रहे, लेकिन जब महिला का पति खिड़की को धक्का देकर खोलने में कामयाब हो गया, तो उसने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया।

इस पर महिला के पति ने शोर मचाना शुरू कर दिया और धीरे-धीरे वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ ने रीडर से दरवाजा खोलने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने दरवाजा नहीं खोला और किसी को फोन करने लगे। इसके बाद डायल 100 पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खुलवाया। जब रीडर कमरे से बाहर निकले, तो गुस्साई भीड़ ने उन पर हमला कर दिया। हालांकि, थाने पहुंचने के बाद रीडर के प्रभाव और महिला की सहमति के कारण उनके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई।

बड़ी खबर: 500 से ज्यादा प्राथमिक शिक्षकों की नौकरी खतरे में, प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए B.Ed की जगह D.Ed होगा जरूरी, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे रीडर पर कई तरह के आरोप लग रहे हैं। विजयपुर एसडीएम ने इस मामले को अनऑफिशियल बताकर सिर्फ जांच कराने की बात कही है, जबकि रीडर छुट्टी लेकर कहीं चले गए हैं। इस मामले में विजयपुर थाना प्रभारी पप्पू सिंह यादव का कहना है कि बीती रात डायल 100 पर एक कॉल आई थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। लेकिन दोनों पक्षों में समझौता हो जाने के कारण कोई कार्रवाई नहीं की गई।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m