कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सड़क किनारे पैदल जा रहे एक मजदूर को तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। वह सड़क पर ही दर्द से कराह रहा था। लेकिन किसी ने भी उसकी मदद नहीं की। ऐसे में एसडीओपी संतोष पटेल उसके लिए देवदूत बन वहां पहुंचे। और उसे अपने हाथों से उठाकर कार से अस्पताल पहुंचाया। जहां अब वह खतरे से बाहर है। पुलिस के मानवीय चेहरे का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
MP: बीजेपी नेता ने परिवार समेत जहर खाया, बेटों की लाइलाज बीमारी से थे परेशान
दरअसल, ग्वालियर SSP अमित सांघी ने गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए एसडीओपी घाटीगांव संतोष पटेल की शहर में रात्रि गश्त पर ड्यूटी लगाई थी। वह शहर में होटल, लॉज, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर सतत निगरानी रखने गश्त पर निकले थे। इसी दौरान ग्वालियर बस स्टेंड के पास एक मजदूर सड़क किनारे ठंड में दर्द से तड़प रहा था। एसडीओपी ने गाड़ी रोक जब कुछ लोगों से पूछा तो पता चला की कार ने मजदूर को टक्कर मारी है, जिससे वह घायल होकर तड़प रहा है। ऐसे में एसडीओपी ने तत्काल पड़ाव थाने का पुलिस स्टाफ को बुलाया, फिर अपने हाथों से उसे उठाकर पुलिस वाहन से अस्पताल पहुंचवाया।
MP: गुड़िया बनाने वाले दंपति को पद्मश्री सम्मान, सीएम शिवराज सिंह ने दी बधाई
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसकी लोग सराहना भी कर रहे है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक