अजय शास्त्री, बेगूसराय। जिले में कल शुक्रवार 9 मई को मंझौल थाना क्षेत्र के पबड़ा गांव स्थित बूढ़ी गंडक नदी के बौधी बांध घाट पर डूबे दो शवों को 24 घंटे बाद एसडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया है. जानकारी के अनुसार दोपहर के समय भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए कुछ लड़कियां स्नान करने के लिए आई था. इसी क्रम में गहरे पानी में चले जाने के कारण मंझौल पंचायत 01 के वार्ड नंबर 14 कमला निवासी मो शमीम की 14 वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी एवं पबड़ा पंचायत के वार्ड नंबर 06 निवासी मो मुराद का 20 वर्षीय पुत्र मो. एरम रहमानी डूब गए थे.

दूसरे दिन 12 बजे एसडीआरएफ को मिले दोनों शव

इसके उपरांत स्थानीय जनप्रतिनिधि, मंझौल पुलिस एवं अंचल प्रशासन के द्वारा स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव खोजने का कार्य प्रारंभ किया गया. इस दौरान प्रशासन की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम भी पहुंची तथा शाम में 5 बजे से 6 बजे तक लगभग एक घंटा नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया. लेकिन उसे सफलता नहीं मिली. आज अगले दिन शनिवार को एसडीआरएफ की दो टीम ने 9 बजे दिन से नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया. लगभग 12 बजे दिन तक दोनों शवों को डूबे हुए स्थान से ही बरामद कर लिया गया. नदी से पहले लड़की का शव बरामद किया गया. वहीं कुछ देर बाद में लड़के का शव भी बरामद कर लिया गया.

एरम रहमानी को वीरता पुरस्कार देने की मांग

सूत्रों की मानें तो नदी में 04 लड़कियां डूब रही थी. तभी वहां पर मौजूद लोगों ने अपनी जान पर खेल कर नदी में डूब रहे तीन लड़कियों को बचाया. इस दौरान चौथी लड़की को बचाने के क्रम में लड़की के साथ रहमानी स्वयं भी डूब गया. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपनी जान पर खेलकर नदी में डूब रही तीन लड़कियों की जान बचाने वाले मो एरम रहमानी को मरणोपरांत वीरता का राष्ट्रपति पुरस्कार देने की मांग की है. वहीं मंझौल थाना पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- दो मिनट में लूटा था 15 लाख का माल…सुहागन ज्वेलर्स लूटकांड में पुलिस का बड़ा खुलासा, एक महिला समेत 2 आरोपी गिरफ्तार