Sea Salt Vastu Remedies: अगर आप घर में बार-बार नकारात्मक ऊर्जा महसूस कर रहे हैं, कामों में बाधाएँ आ रही हैं या धन की हानि हो रही है, तो समुद्री नमक से किए जाने वाले आसान टोटकों से राहत मिल सकती है. समुद्री नमक को वास्तु और तांत्रिक उपायों में अत्यंत प्रभावी माना गया है.

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, सप्ताह में एक बार घर में पोछा लगाते समय पानी में एक चुटकी समुद्री नमक मिला देने से घर की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

वहीं, अगर घर के मुख्य दरवाजे के दोनों कोनों पर एक-एक काँच के बर्तन में थोड़ा-थोड़ा समुद्री नमक रखा जाए, तो यह बुरी नज़र और तांत्रिक प्रभावों से सुरक्षा देता है.

Also Read This: गणेश जी की मूर्ति में सूंड की दिशा का होता है विशेष महत्व, इस दिशा में रखना होता है लाभकारी …

तिजोरी में रखें समुद्री नमक (Sea Salt Vastu Remedies)

धन संबंधी समस्याओं से जूझ रहे लोगों को अपनी तिजोरी या लॉकर में एक छोटा सा कपड़ा बाँधकर उसमें समुद्री नमक रखना चाहिए. इससे आर्थिक स्थिति में सुधार होने लगता है. ध्यान रखें कि हर 15 दिन में इस नमक को बदलते रहना आवश्यक है.

वैज्ञानिक आधार भी है (Sea Salt Vastu Remedies)

समुद्री नमक से जुड़े ये टोटके न केवल ऊर्जा शुद्धिकरण के वैज्ञानिक सिद्धांत पर आधारित हैं, बल्कि परंपरागत विश्वासों में भी इनका विशेष स्थान है. यदि इन्हें सही तरीके से अपनाया जाए, तो जीवन में सुख-शांति और समृद्धि सुनिश्चित की जा सकती है.

Also Read This: Budhwar ke Upay: बुधवार को करें ये खास उपाय, गणेश जी दूर करेंगे सारे विघ्न…