मिर्जापुर. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में सियालदा से चलकर नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई. सियालदा राजधानी ट्रेन की क्रेन से टक्कर हो गई. जिससे इंजन से क्रेन का बूम टकराने से पीलर और OHE तार टूट गया है. तार टूटने के कारण डाउन लाइन 3 घंटे से प्रभावित हुई. ट्रेन में डीजल इंजन लगाने की कवायद जारी है.
दरअसल, शुक्रवार शाम झींगुरा रेलवे क्रॉसिंग के पास स्लीपर प्लेट का काम कर रहे क्रेन से राजधानी एक्सप्रेस का इंजन टकरा गया. लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन की रफ्तार को नियंत्रित किया. इस घटना के बाद दिल्ली-हावड़ा मार्ग की डाउन लाइन पूरी तरह से ठप हो गया.
इसे भी पढ़ें- UP Politics: OP राजभर ने शिवपाल को लेकर अखिलेश पर लगाए आरोप, कहा- चाचा को सीएम नहीं बनने दिए
क्रेन से हुई जोरदार टक्कर के कारण राजधानी एक्सप्रेस का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया. टक्कर के बाद क्रेन का एक हिस्सा ओएचई से जा टकराया और तार टूट गया. एक पोल भी उखड़ गया. घटना की सूचना झिंगुरा स्टेशन के माध्यम से NCR मुख्यालय को दी गई. आननफानन राहत कार्य शुरू कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें-सपा पर BJP प्रदेश अध्यक्ष ने बोला हमला, SP को बताया पिछड़ा विरोधी
बताया जा रहा है कि सियालदा राजधानी एक्सप्रेस में डीजल इंजन लगाया गया. रेलवे की टीमों ने कार्य कर अपलाइन पर संचालन शुरू किया, लेकिन डाउन लाइन अभी भी प्रभावित है. 6 से दर्जन ट्रेनें खड़ी हैं. इसके अलावा, OHE तार ठीक करने में रेलवे कर्मचारी जुटे हैं.
इसे भी पढ़ें- डिलीवरी के बाद करना है खुद को टोन और रहना है स्लिम ट्रिम, तो दिनचर्या में शामिल करें ये एक्सरसाइज …
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक