भोपाल। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के सुरक्षा काफिले के लिए कुशल और अनुभवी ड्राइवरों की तलाश तेज हो गई है। जानकारी के अनुसार, मौजूदा समय में ड्राइवरों की कमी होने के कारण पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों (एसपी) को आदेश जारी कर ऐसे अनुभवी ड्राइवरों की जानकारी भेजने को कहा है, जो मुख्यमंत्री के काफिले का हिस्सा बनने के योग्य हों।

सरकारी स्कूल में चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार, 7 मॉनिटर, CPU समेत 6 लाख की सामग्री जब्त

कुशल ड्राइवरों की है आवश्यकता


मुख्यमंत्री के सुरक्षा काफिले को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए कुशल ड्राइवरों की आवश्यकता है। जानकारी के अनुसार, ये ड्राइवर मुख्यमंत्री यादव की सुरक्षा में तैनात गाड़ियों को चलाएंगे। जिनमें हमेशा वीवीआईपी और उनके स्टाफ मौजूद रहते हैं। ध्यान दें कि, चयनित ड्राइवरों की उम्र 45 साल या उससे कम होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने डीएंडएम कोर्स किया हो। सबसे जरूरी बात ड्राइविंग का अच्छा अनुभव हो अनिवार्ग है। ड्राइवर चुनते समय यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि कहीं चयनित ड्राइवर को पहले किसी सजा तो नहीं मिली है।

लव मैरिज से नाराज हुए पिता और भाई, बेटी की जिंदा कर दी तेरहवीं, कार्ड छपवाकर रिश्तेदारों को भेजा निमंत्रण, कराया भोज

मुख्यमंत्री के काफिले की सुरक्षा और संचालन को लेकर पुलिस विभाग हमेशा सतर्क रहता है। मुख्यमंत्री की सुरक्षा एक अहम जिम्मेदारी है। अब मुख्यमंत्री के सुरक्षा काफिले में कुशल ड्राइवरों की कमी आने के कारण पुलिस मुख्यालय पूरे प्रदेश में ड्राइवरों की तलाश कर रहा है। सभी एसपी को एक पत्र लिखकर योग्य ड्राइवरों की जानकारी देने की बात कही है।

बतादें कि, मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनाती से पहले ड्राइवर का वाहन चलाने का परीक्षण लिया जाएगा। इसके बाद ड्राइविंग कौशल और सुरक्षा प्रोटोकॉल के पालन की क्षमता का आकलन किया जाएगा। अगर इन सब में पास हुआ तो ये सुनिश्चित किया जाएगा कि कहीं कई अपराध में तो उसका नाम शामिल तो नहीं है। फिर जाकर तैनाती होगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m